देहरादून में शराब की ओवररेटिंग का विश्व उपभोक्ता संगठन भारत ने किया खुलासा, हुई ये कार्यवाही

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

देहरादूनः पेट्रोलियम पदार्थों के बाद शराब सरकारों के रेवेन्यू का सबसे बड़ा सोर्स होता है. फेस्टिवल और न्यू ईयर के मौके पर ये रेवेन्यू हजारों करोड़ तक पहुंच जाता है. हर शराब की बोतल बिकने पर सरकार को टैक्स जाता है. कई जगहों पर शराब की दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग होती है, ऐसे ही मामले की देहरादून में विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने खुलासा कर कार्यवाही कराई है।

दरअसल देहरादून में सहारनपुर रोड़ पर शराब की दुकान में ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि एक हाफ तथा बीयर पर ओवररेटिंग पाई गई हाफ 485 की जगह नगद 500 रुपए लिय गए तथा बीयर 180 पर 210 रुपए गूगल पे द्वारा लिए गए।

उन्होंने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की। शिकायत करने पर आबकारी अधिकारी द्वारा 02 बजे पहुंचने की बात कही और मौके पर खुद ना पहुंचकर अपने 2 कर्मचारी को लगभग 02:30 पर भेजा। जिन्होंने कार्यवाही अमल में लाई तथा पुलिस सहयोग भी मौके पर प्राप्त हुआ। मौके पर संजय त्यागी, अरुण कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

बता दें कि ओवररेटिंग दंडनीय अपराध है। ओवररेटिंग पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत 50 हजार का चालान करने के साथ दुकान के निरस्तीकरण तक का प्रावधान है।

250 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *