लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, बूथ स्तर पर तैयारियां पुख्ता करने के दिए निर्देश

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

देहरादूनः कांग्रेस भवन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को मुख्य रूप से टिहरी लोकसभा के प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी तथा महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिये बूथ स्तर पर तैयारियां पुख्ता कर लें। राज्य के प्रमुख मुद्दों, बेरोजगारी, भर्ती घोटाले आदि को लेकर जनता को भाजपा सरकार विफलता और भ्रष्टाचार के बारे में मतदाताओं को जागरूक करें।

कर्मचारी वर्ग, पूर्व सैनिकों, युवाओं को कांग्रेस शासन की कर्मचारी हितैषी तथा रोजगार केंद्रित नीतियों के बारे में संदेश लोगों तक पहुंचायें। गोगी ने कहा कि चुनाव से पूर्व विपक्षी नेताओं को अलोकतांत्रिक तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि भाजपा कहीं न कहीं डरी हुई है। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार महत्वपूर्ण मामलों को जोर शोर से उठाया है। जनसरोकारों से पार्टी कार्यकर्ताओं के इस जुड़ाव से मतदाता भी अवगत हैं लेकिन भाजपा की रणनीति हमेशा अंतिम समय मे धर्म के आधार पर लोगों को भ्रमित करने की रही है जिससे हम सबको को सावधान रहना है। मंत्री प्रसाद नैथानी तथा गोगी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोग पूरी एकजुटता और मेहनत से लगकर 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम लहरायें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोत सिंह गुनसोला प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप,पूरन सिंह रावत , प्रदेश महामंत्री महिंद्रा नेगी, मनीष नागपाल,संजय उनियाल, सुभाष धीमान, अनुज पासी, मिजाद खान , नाथी राम, अरविन्द गुरुंग ,वकार अहमद,विक्की पंवार,सुनील जैसवाल, रहीस अहमद, मुकीम अहमद , प्रमोद मुंशी,हरजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता,विकास ठाकुर,मनीष कुमार, सचिन थापा, एस बी थापा, सुमित देवरानी,आलोक मेहता,रिपू दमन सिंह, शीला धीमान, सईद अहमद (जमाल),हेमंत उप्रेती,प्रवीण कशयप,अमित अरोड़ा,शुभम सैनी, वीरेन्द्र पंवार,उदय सिंह रावत,पिंटू मौर्य,सलीम अंसारी,अमनदीप सिंह, राम बाबू, मनीष गर्ग, रवि हसन, नवीन कुमार,मुस्तकीम सिद्धकी ,युसूफ मलिक, सुभाष धीमान, धमापार्ट सिंह, मुस्तकीम अंसारी, सुरेंद्र सैनी,राम प्रसाद जोशी, सुरेंद्र आर्य, जगदीश धीमान, प्रवीन बरदवाज, गुलफाम कुरैशी,संजय गौतम, दलबीर बरथवाल, अमित अरोरा, अनिल शर्मा, जोगेंद्र, अशप पासी,मोहन सिंह, गणेश बाबू, उदयवीर सिंह पंवार, अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

34 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *