प्रदेश के तीन जिलों में आज बेरोजगार संघ ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा पिछले साल 9 फरवरी 2023 को गांधी पार्क के बाहर युवाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में प्रदेश के तीन जिलों में आज बेरोजगार संघ ने पुतला दहन किया, जिसमें टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जनपद के 13 स्थानों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकजुट होकर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया।

राजधानी देहरादून के लैंसडाउन चौक में पुतला दहन करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचारी तो हैं ही लेकिन झूठे भी है, जो आज ठीक एक साल बाद भी साबित हो गया, मुख्यमंत्री ने कहा था कि वो भर्ती घोटालों की C.B.I जांच कराएंगे, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई l मुख्यमंत्री ने विधानसभा के भीतर सभी विधायकों के सामने कहा था कि जिन छात्रों में मुकदमे हुए हैं उनके मुकदमे वापस होंगे लेकिन यहां भी मुख्यमंत्री जी झूठे साबित हो गए.

बॉबी ने कहा कि 9 फरवरी का दिन उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए काला दिन था, आज एक साल होने के बाबजूद भी सरकार उन भर्तियों को नहीं ला सकी जिनका उन्होंने आश्वासन दिया था, संयुक्त परीक्षाओं में वेटिंग बंद कर दी गयी, जिससे सैकड़ों पद खाली जा रहे हैं, इसके साथ ही आयोग परीक्षा calender सिर्फ खानापूर्ति के लिए जारी कर रहा है, जो बेरोजगारों के साथ धोखा है. प्रदेशभर में बेरोजगार संघ के इन सदस्यों द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया…
01- देहरादून : राम कंडवाल
02- विकासनगर : सुनिल चौहान
03- नौगांव : नवीन चौहान
04- बड़कोट : महावीर पंवार ( माही )
05- उत्तरकाशी : अमेरिकन पुरी
06- डामटा: विशाल चौहान
07- चकराता : संजय चौहान
08- सहिया : अखिल तोमर
09- कालसी :बिट्टू वर्मा
10- लाखामंडल : अरविंद पवार
11- त्यूनी : जसपाल चौहान
12- टिहरी : सुरेश सिंह
13- नैनबाग : सुशील कैंतुरा

24 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *