बाल संरक्षण आयोग की टीम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट ने जताया आभार

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

बाल संरक्षण आयोग की टीम द्वारा पछवादून क्षेत्र में एक बड़े निजी स्कूल, एक सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कई खामियां मिली जिसपर उन्होंने सख्त एक्शन लेते हुए कड़े निर्देश दिए।अध्यक्ष की कार्रवाई पर प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट (पंजी) ने उनका आभार जताया।

बता दें कि पछवादून क्षेत्र में लगातारनिजी स्कूलों की शिकायतों के प्राप्त होने के चलते आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:30 बजे बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के द्वारा  एक निजी स्कूल का औचक निरीक्षण किया जिसमें
स्कूल के इंफरमरी रूम में किसी एएनएम का तैनात ना होना पाया गया। स्कूल में प्रधानाअध्यापिका के ऑफिस के समीप गैलरी में जमीन पर बच्चों की कापियां का ढेर लगा प्राप्त हुआ फर्श पर बच्चों की कॉपियां अनुचित रूप से पाई गई।

वहीं  कक्षा 12वी के बच्चों का बैग वजन करने पर 10 किलो से अधिक का पाया गया। धर्म विशेष की फोटो संपूर्ण बोर्ड पर चस्पा पाई गई विद्यालय में भारत माता की फोटो कहीं भी नही पाई गई तथा ना ही विद्या की देवी सरस्वती की एक भी फोटो कहीं भी नही प्राप्त हुई। ऑफिस के कागजात मांगे जाने पर अलमारी में ताला लगा होना बताया गया परंतु ताला खोलने पर स्कूल कर्मचारी का छुट्टी पर होना बताया गया, किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज मौके पर स्कूल उपलब्ध नही करा पाया।

वहीं शिकायत पेटी सिर्फ छोटे बच्चों की कक्षाओं के बाहर लगी पाई गई जिसकी चाबी स्कूल द्वारा पुलिस के पास बताई गई तथा पुलिस द्वारा स्कूल के पास बताई गई कुछ समय बाद जतन प्रयत्न कर शिकायत पेटी को उल्टा किया जिसमें से लगभग 20 से अधिक शिकायत पत्र निकले जो लगभग 2019 से आज तक नही जांचे गए। शिकायत पत्र को देख आयोग की अध्यक्ष द्वारा पुलिस को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर को निर्देश दिए गए संबंधित दस्तावेज जब्त अथवा अपनी कस्टडी में लेकर आयोग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात एक सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण किया जिसमें स्कूल का अपनी मनमानी के चलते आज दिनांक को हाफ डे रखा गया और आयोग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को उपस्तिथि रजिस्टर जब्त/अपने अधीन कर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तथा सरकारी अस्पताल विकासनगर में भी औचक निरीक्षण किया जिससे अस्पताल में अनियमितताएं पाई गई।

मौके पर प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी , संयोजक रोहित चौहान, सचिव सुमित कुमार, आर्यन त्यागी, बाल आयोग के  विनोद कपरवाल, खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।

80 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *