देहरादूनः सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट पहनो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, ये रहा खास

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

आज नीतू बिगनिंग फाउंडेशन और आकाश विकलांग सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट पहनो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति और सीटबेल्ट बांधने के प्रति जागरूक किया।

वहीं यातायात नियम का पालन ना करने वालो को विकलांगो ने फूल देकर उनको शपथ दिलाई कि जब भी वह घर से बाहर निकलेंगे तो हेलमेट पहनकर ही निकले और यातायात के नियमों का पालन करेंगे।

वहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए का ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मनीष वर्मा प्रेमनगर देहरादून और सोहन सिंह विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में नीतू रानी, सुंदर थापा, जितेंद्र कुमार समेत सुनीता देवी जी मौजूद रही

12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *