एसटीएफ टीम के सराहनीय कार्यों पर एसएसपी ने नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

देहरादून-: होली के आगमन से पूर्व हर ओर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है,जिसमे आज एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा भी अपनी काबिल एसटीएफ टीम के लिए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपनी टीम को चार लाख 5 हज़ार रुपये के ईनाम वितरित करते हुए होली के रंगों को और शानदार बना दिया।
जानकारी हो कि एसएसपी एसटीएफ़ आयुष अग्रवाल की अगुवाई में उनकी टीम ने प्रदेश के अलग अलग थानों में वांछित ईनामी 64 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपये के 04 कुल 22 लाख 35 हजार रुपए के शातिर एवं कुख्यात ईनामी अपराधियों को पकड़ा गया है।
एसएसपी ने अपनी टीम की सराहना करते हुए अपनी टीम को काबिल व दृढ़ संकल्पी बताया व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृत किए गए 04 लाख 05 हजार रूपये ईनामी धनराशि को होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वितरित किया गया।

ईनामी राशि से पुरूकृत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक यादविन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, ,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, अपर उपनिरीक्षक हितेष कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र मंमगाई, हेड कांस्टेबल महेन्द्र नेगी, हेड कांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप भाटी, हेड कांस्टेबल मोहन असवाल और अन्य कर्मचारीगण हैं।

59 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *