देहरादून में पुलिसकर्मी ने खाकी को किया शर्मसार, एसएसपी ने किया निलंबित

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने खाकी को शर्मसार किया। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। कानून सबके लिए एक समान है, विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि मामला 2 मई का है। वादी अमित यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी चंदननगर रेस्ट कैंप ने कोतवाली नगर में तहरीर दी की 2 मई को दोपहर उनकी दुकान पर जॉनी सिंह नाम का पुलिसकर्मी, जो पुलिस लाइन देहरादून में तैनात है आया और उसने अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए वादी से 49000 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करने और उसकी एवज में कैश पैसा देने की बात कही लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के बाद पुलिसकर्मी ने वादी को पैसे ना देकर लगातार टालमटोल किया। इसके बाद सिपाही बिना कैश दिए चला गया।

दुकानदार ने बताया कि उसने कई बार सिपाही से रुपये वापस करने को कहा लेकिन वह वर्दी का रौब झाड़ता नजर आया। पुलिसकर्मी के विरुद्ध मिली शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने उसे निलंबित कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिस पर तत्काल कोतवाली नगर में उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

314 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *