उत्तराखंड बोर्ड की मेधावी छात्राओं और शिक्षकों को इन्होंने किया सम्मानित

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने हेतु मेहुँवाला के सामाजिक कार्यकर्ता मुरसलीम अली (मुरली) द्वारा मेहुँवाला पंचायत भवन में एक मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राजकीय इंटर कॉलेज मेहुँवाला की 25 छात्राओं तथा दून सिटी मॉन्टेन्सरी स्कूल मेहुँवाला की टॉप 5 अर्थात कुल 30 मेधावी छात्राओं को कार्यक्रम आयोजक मुरसलीम अली (मुरली) की ओर से सम्मानित किया गया। जिसमें छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
साथ ही राज्य में 21वां और जनपद देहरादून में 5वां स्थान प्राप्त कर छेत्र का नाम रोशन करने वाली राजकीय इंटर कॉलेज मेहुँवाला की कक्षा 10th छात्रा सुमैय्या को भी कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसी के साथ छात्राओं के टीचर्स/अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। क्योंकि उनकी कड़ी मेहनत से ही छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।
छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज मेहुँवाला के प्रधानाचार्य श्री बलबीर सिंह पँवार, सहायक अध्यापक श्री सुभाष झलड़ियाल, दून सिटी मॉन्टेन्सरी स्कूल मेहुँवाला की उपप्रधाचार्य श्रीमती अन्नू पुशोला, एवं न्यू दून वैली स्कूल मेहुँवाला के अध्यापक सोहेल राव को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुरसलीम अली ने कहा कि मेहनत औऱ लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। एवं छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आशिक ने किया।
इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज मेहुँवाला के प्रधानाचार्य श्री बलबीर सिंह पँवार, सहायक अध्यापक श्री सुभाष झलड़ियाल, दून सिटी मॉन्टेन्सरी स्कूल मेहुँवाला की उपप्रधाचार्य श्रीमती अन्नू पुशोला, मोहम्मद आशिक, वहदूद हसन, सैफ अली, मंसूर अली एंव छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

इन छात्राओं को किया गया सम्मानित:-
👇👇

कक्षा 12th:- (GIC मेहुँवाला)
TOP 10

1. उजमा 88.6 प्रतिशत
2. रिशाना परवीन 86.2 प्रतिशत
3. चाँदनी 85.2 प्रतिशत
4. राकीबा परवीन 83.6 प्रतिशत
5. नगमा 83 प्रतिशत
6. फिजा 79.4 प्रतिशत
7. तनिशा 77.8 प्रतिशत
8. बुशरा जहां 76.6 प्रतिशत
9. आरजू 76.6 प्रतिशत
10. जैनब अंसारी 72.8 प्रतिशत

कक्षा 10th:- (GIC मेहुँवाला)
TOP 10

1. सुमैय्या 95.4 प्रतिशत, राज्य में 21वां व जनपद में 5वां स्थान। 🔹
2. महक 88.2 प्रतिशत
3. नबिया 83.4 प्रतिशत
4. सना 79.8 प्रतिशत
5. सादिया 74.8 प्रतिशत
6. नेहा 74.8 प्रतिशत
7. मन्तशा 73.8 प्रतिशत
8. सालिहा 73 प्रतिशत
9. नरगिस 72.2 प्रतिशत
10. हिना 70.8 प्रतिशत

48 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *