देहारदूनः हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान कर बगीचे की जमीन की करा दी गई रजिस्ट्री, ऐसे हुआ खुलासा

Spread the love

सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देहारदूनः उत्तराखंड में अवैध जमीन की सौदेबाजी का खेल बड़े पैमाने में चल रहा है। विकासनगर से भी पेड़ों के बगीचे का अवैध कटान कर बेटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पर्यावरण माफियाओ द्वारा आम के हरे पेड़ों का बगीचा होते हुए भी लगभग 30 रजिस्ट्री कर दी गई हैं । मामले का खुलासा शिकायत के बाद निरिक्षण को पहुंचे अधिकारी की जांच में हुआ है।

तहसील क्षेत्र विकासनगर के ग्राम शंकरपुर हकुमतपुर के खाता संख्या 00013 एवं 00969 पर स्थित खसरा संख्या 2270 मि. जिस पर मौके पर आम के बगीचे पर उद्यान विभाग द्वारा संस्था के पत्र पर की गई आम के पेड़ों की गिनती की गई थी। उक्त अंकित विषय अनुसार ग्राम शंकरपुर हकुमतपुर के खाता संख्या 00013 में स्थित खसरा संख्या 2270 मि. अंकित हैं।

जिसका क्षेत्रफल (हे.) 0.8685 हैं तथा खाता संख्या 00969 में स्थित खसरा संख्या 2270 मि. अंकित हैं जिसका क्षेत्रफल (हे.) 0.8485 हैं।  उक्त भूमि पर पर्यावरण माफियाओ द्वारा आम के हरे पेड़ों का बगीचा होते हुए भी लगभग 30 रजिस्ट्री कर दी गई हैं  जो की पूर्णतः विधिविरुद्ध हैं और स्थल पर लगभग 150 पेड़ों का अवैध पाटन किया गया और पेड़ों को जड़ सहित नष्ट कर दिया गया ।

उक्त की स्थलीय जाँच एवं पेड़ों की गिनती हेतु संस्था द्वारा भेजे गए पत्र का तत्काल संज्ञान मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी द्वारा लिया गया। आज स्थलीय जाँच करते हुए उद्यान विभाग की सहसपुर सचल दल केंद्र की टीम जिसमें ज्येष्ट उद्यान निरीक्षक निशा बिष्ट , उद्यान निरीक्षक तहसीन खान , उद्यान सहायक मंगल सेन द्वारा निरीक्षण एवं गिनती कर स्थल पर 162 आम के पेड़ों के होने की पुष्टि की गई । परंतु मौके पर राजस्व उप निरीक्षक शंकरपुर व उनकी टीम नहीं पहुच पाई ।

इस मौके पर प्रतिष्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद डालाकोटी , पछवादून इकाई के संयोजक रोहित चौहान , सचिव सुमित कुमार , शुभम सकलानी , डॉक्टर दीपक , सतीश चंद , अर्पित शर्मा पंडित व विक्की चौहान इत्यादि समस्त सदस्य मौके पर मौजूद रहें ।

52 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *