सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देहरादूनः उत्तराखंड रालोद के प्रदेश महासचिव परविंदर चौधरी की फर्जी तरीके से ज़मीन बेचने के मामले में गिरफ्तारी हुई है जिसको लेकर उत्तराखंड रालोद ने अपने पदाधिकारी पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए उत्तराखंड रालोद के मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि पार्टी को जैसे ही इस प्रकरण की सूचना मिली तो प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल आपात बैठक बुलाकर परविंदर चौधरी को उनके पद से निस्काशित कर दिया है वही उन्हे 6 साल से पार्टी से भी निकाल दिया गया है वही उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी अपराधी प्रवति के लोगो की पार्टी को कोई जरूरत नही है।
बता दें कि थाना प्रेमनगर मे वादी प्रभू दयाल रावत निवासी जलागम कालोनी कण्डोलिया पौड़ी गढवाल की शिकायत पर एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर थाना प्रेमनगर पर दिनांक 27.07.2024 को मु0अ0स0 154/2024 धारा 420/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त 1. आर्यन 2. दीपक जो आपस में सगे भाई है, द्वारा पीडित श्री प्रभू दयाल उपरोक्त से अन्य सह अभियुक्त परविंदर के साथ मिलकर सक्षमवीर पुत्र ओमवीर निवासी लोहिया पार्क चौक लखनऊ उ0प्र0 की ईस्ट होप टॉउन झाझरा स्थित भू-खण्ड को फर्जी रुप से सक्षमवीर बनकर बेच दी जिसके एवज में अभियुक्त द्वारा अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर पीडित से 19,50000 रु0 धोखा-धड़ी से प्राप्त किये गये। अभियोग में मुख्य अभियुक्तगण 1. आर्यन तथा 2. दीपक को पूर्व में दिनांक 25-09-2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त परविंदर चौधरी पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी अमरपुर, पो०ओ० हसनपुर कला, मेरठ, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दिनकर विहार थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 4० वर्ष जिसके द्वारा एक व्यक्ति को नकली सक्षमवीर बनवाया गया था की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त परविंदर चौधरी को हर्बटपुर धर्मावाला मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
41 Views