विजय सिंह बर्तवाल पूर्व प्रधान नगर पंचायत सेलाकुई की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान माला गुरुंग की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
अग्रवाल प्रॉपर्टीज की ओर से सभी देशवासियों व क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
शामलीः नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्रों पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, लिपिक मुकेश सैनी, सभासद राशिद चौधरी, राशिद मलिक, देवेंद्र पाल, सुनहरा कोरी, अन्य ने पुष्पांजलि की। गांधी चौक में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक, सभासदों ने माल्यार्पण किया।
नगर पंचायत कार्यालय सभागार में समाजवादी पार्टी के द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सपा नेता ज़हीर मलिक (चेयरमैन नगर पंचायत जलालाबाद )रहे, सभा हॉल मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और माला पहनाई गई।
सपा नेता जहीर मलिक द्वारा उपयुक्त महापुरुषों के जीवन पर चर्चा की गई, जिसमे जहीर मलिक ने कहा की आज भी महात्मा गाँधी जैसे महापुरुष हमारी छायाचित्रों मे जीवित है, ऐसे महापुरुषों के सिद्धांत देश के हर व्यक्ति को अपनाकर देशहित एवम भाईचारा बढ़ाकर आगे बढ़ना चाहिए, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव ) ने अपने विचारों मे कहा की महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी आज भी अपने मे एक क़ायम मिशाल है, राशिद मलिक ने कहा की आज भी इन महापुरुषों के सिद्धांतो की झलक क़स्बा जलालाबाद के साथ साथ पुरे शामली जनपद मे भाईचारा ओर अहिंसावादी के रूप मे देखने को मिलती है,दोनों के जीवन के बारे में बताया गया कि वर्तमान संसार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के बताए गए मार्ग की आवश्यकता है।
पूरे संसार में उनके सिद्धांत पर चलकर ही शांति की स्थापना की जा सकती है। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश के जवानों, किसानों को जो सम्मान दिया था। उसे कभी भी नहीं भूला जा सकता है। इक़बाल सैफी द्वारा महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आजादी के आंदोलन पर भी व्यख्यान किया गया,राशिद चौधरी (सभासद )ने सादगी से प्रेरित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किसान ओर जवान का सदा सदा के लिए अंगरक्षक के नाम से विख्यात बताया।
संगोष्ठी के अन्य विचारों मे इकराम राव (जिला सचिव सपा ) मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष जलालाबाद )आसिफ मलिक, राजकुमार जोगी, आँशु जोगी, सोनू जोगी राजन जोगी सोनू रंगरेज़, दानिश रंगरेज़,, डा. अनुज सैनी, इक़बाल सैफी, आदि रहे, अध्यक्षता इकराम राव (जिला सचिव सपा )ने की, संचालन नसीम राही ने किया!मो. हम्माद ने मिठाई वितरित कर ख़ुशी मनाई!!
इस मौके पर इस कार्यक्रम में आसिफ मलिक,वसीम मलिक,मेहरदीन सैफी,सोनू कश्यप,अख़लाक़ मलिक,इक़बाल,सभासद,शाहिद मलिक,शुभम कश्यप,अनिल कोरी,परवेज़ राव, इनाम राव,इरशाद मनिहार,दानिश रंगरेज़,अकरम राव, आदि ने पुष्प अर्पित कर देश की दोनों महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी।