देहरादूनः नहीं थम रहा अवैध कटान, आम के बगीचे पर पेड़ों के कटान का आया मामला

Spread the love

सुमित चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की ओर से सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग, प्रधान कारबारी की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

रिहाना खातून, जिला पंचायत सदस्य और शहबान अली प्रधान पति की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

विजयपाल सिंह बर्तवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादूनः दिनांक 03 जनवरी को ट्रस्ट द्वारा उद्यान विभाग से धर्मावाला स्थित बगीचे की जांच करवाई थीं जिसकी आख्या में प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र विकासनगर द्वारा अंकित किया गया था कि प्रश्नगत आम के बगीचे में 40 आम के पेड़ खड़े हैं , उससे लगते हुए छोटे बाग में 35 आम वृक्ष खड़े हैं तथा पास ही के निकट बड़े बाग में 65 आम , 31 लीची व 4 कटहल के वृक्ष पाए गए। परंतु दिनांक 25 जनवरी 2024 को उक्त आम के बगीचे पर पेड़ो के अवैध कटान कर जेसीबी से मौके को समतलीकरण होने की सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग को सूचित करने के पश्चात उद्यान की एक छोटी टीम द्वारा दिनांक 26 जनवरी को स्थल पर जाकर जांच की ।

बताया कि लगभग 6-7 पेड़ो का कटान के साक्ष्य मिले परंतु आज सुबह 10 बजे उद्यान निरीक्षक वेद प्रकाश खर्कवाल द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई और बताया गया कि  उक्त स्थल पर पूर्व की भांति पेड़ों की गिनती पूरी पाई गई परंतु 40 की जगह 42 पेड़ समस्त उपस्थित मीडिया के समक्ष गिनवाए गए।  उद्यान निरीक्षक द्वारा बताया गया की आज उनकी गिनती में बड़े बगीचे में 38 आम के पेड़ गिनती में आए हैं परंतु पूर्व में उन्ही के द्वारा आम के 65 वृक्ष अंकित किए गए हैं।

ट्रस्ट द्वारा आज उप निबंधक प्रथम विकाकसनगर, उप निबंधक द्वितीय विकासनगर तथा एस डी एम विकासनगर विनोद कुमार के कार्यालय में ज्ञापन दिए कि ग्राम धर्मावाला जो की तहसील विकासनगर में आती हैं उसके खसरा संख्या 611 क एवं 612 जो की खाता संख्या 00038 में पूर्व में भी 3 पेड़ों की निकासी विभाग द्वारा दी गई थी इसके चलते उद्यान विभाग से राजस्व विभाग को पेड़ों की जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु कहा गया और कहा कि उद्यान विभाग की पेड़ो की गिनती को राजस्व के संबंधित खसरों में दुरुस्त करवाया जाए और उपलब्ध कराए गए खसरों पर किसी भी प्रकार से रजिस्ट्री व दाखिल खारिज के आदेश ना पारित किए जाएं।

मौके पर प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के ट्रस्टी चंद्रशेखर सिंह , सुमित कुमार सचिव पछवादून इकाई, आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार समेत अन्य सदस्य मौके पर मौजूद रहें तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के उप निरीक्षक, सिपाही समेत समस्त मीडिया बंधु उपलब्ध रहें।

इस प्रकरण पर अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यान विभाग की पेड़ों की गिनती में इतना भारी फर्क आना या तो विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी की असक्षमता का प्रतीक हैं या फिर उनकी मिलीभगत अथवा किसी राजनीतिक दबाव का प्रमाण हैं । इस प्रकरण पर उद्यान विभाग से स्पष्टीकरण हेतु उनका घेराव जल्दी ही किया जाएगा।

एवं पछवादून इकाई के संयोजक व उप प्रधान बदामावाला रोहित चौहान द्वारा कहा गया कि हर वर्ष हरेला पर्व एवम अन्य मौकों पर उनके द्वारा पूरे पछवादून क्षेत्र में फलदार एवं अन्य प्रजाति के पौधे को निरंतर आम जनता को उपलब्ध कराया जाता हैं परंतु इस तरह के प्रकरण बहुत ही निंदनीय है और विभागों को इस संबध में जगाने की आवश्यकता है जिससे पछवादून क्षेत्र में हरियाली बनी रहे।

27 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *