गुरु गोबिन्द सिंह के 358वें पावन प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

Spread the love

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार

स्मार्ट हार्डवेयर व पेंट स्टोर आपका स्वागत करता है..हमारे पास सभी प्रकार का कंप्यूटरवॉइस पेंट उपलब्ध है...

समीर खान की ओर से सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा नौटियाल की ओर से सभी क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बिष्ट की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोमल देवी की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुमित चौधरी की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल सिंह बुटोला की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नीरू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

यामिनी, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला आम आदमी पार्टी की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अमर रेस्टोरेंट की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून। दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 358वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा साहिब करनपुर से किया गया, संगत द्वारा गुरुबानी गायन से द्रोण नगरी गूंज उठी, श्रद्धांलुओं ने गुरु महाराज को शीश निवा कर मत्था टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरुद्वारा साहिब करनपुर में अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान कर नगर कीर्तन की आरम्भता की गई l संगत गुरु साहिब जी को मत्था टेक आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक दिखाई दी l
नगर कीर्तन गु. करनपुर से सर्वे चौक, क्वाल्टी चौक, घंटा घर, पल्टन बाजार, धमावाला बाजार, लक्खी बाग़ पुलिस चौकी से रात्रि करीब 8.0 बजे गु. श्री गुरु सिंह सभा में सम्पन्न हुआ।

नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण में जीप पर नगाड़ा बजाते हुए सिंह, पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान जी की सवारी, गतका पार्टियों के हैरत अंगेज करतब, शब्द गायन करते शब्दी जत्थे, सड़क की साफ सफाई करते श्रद्धांलु, ऑटो आदि पर लगी झाकियां, बैंड बाजे, विशेष रूप से सहारनपुर से आया पंजाब बैंड,फूलों की सड़क पर पुष्प वर्षा,गुरुद्वारों एवं घंटाघर पर सुन्दर लाइटिंग, पंज प्यारों की भेष भूषा में सजे स्कूली बच्चे, जगह जगह लगे जलपान के स्टाल, सड़क से दोने पतल आदि उठाने की सेवा करते श्रद्धांलु, सेवादार ट्रेफिक कण्ट्रोल में पुलिस का सहयोग करते हुए ताकि जनता को कोई परेशानी न हो व नगर कीर्तन को सुचारू रूप से चलाने हेतु सेवा नौजवान जत्थों ने सम्भाली जिसमें मुख्यता स.गुनीत सिंह,अंगद सिंह,सुरज सिंह, मक्खन सिंह, अर्जन सिंह, आदि शामिल थे

प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि गुरुपर्व मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैँ l महासचिव स. गुलज़ार ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 06 जनवरी को प्रातः 3.30 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले सुन्दर पंडाल में कथा – कीर्तन के रूप में मनाया जायेगा l रात्रि का दीवान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रात्रि 6.30 बजे से 9.30 बजे तक सजेगा।

नगर कीर्तन क़ी सुचारु व्यवस्था के लिए प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, देवेंदर सिंह भसीन, गु. करनपुर के प्रधान स. अजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर पाल सिंह सेठी, स. बलबीर सिंह साहनी, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, देवेंदर पाल सिंह मोंटी, जसविंदर सिंह मोठी,श्री रविंद्र सिंह आनंद, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह छाबड़ा,ईश्वर सिंह आदि हजारों क़ी संख्या में श्रद्धांलू उपस्थित थे।

32 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *