मुजफ्फरनगर में रेलवे ट्रैक पर मिला MBBS की छात्रा का शव, परिवार में कोहराम

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देर रात रेलवे ट्रैक पर लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी. वह गुरुवार शाम को अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए निकली थी. लेकिन हॉस्टल क्लोजिंग के समय तक जब वो नहीं लौटी को उसे कॉल किया गया. लेकिन छात्रा का फोन नंबर नहीं लग पाया. जिस कारण हॉस्टल वालों ने उसकी तलाश शुरू की.

एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हॉस्टल के CCTV चेक किए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि कृतिका अपने साथ पढ़ने वाले कुणाल सैनी के साथ बाहर घूमने के लिए निकली थी. इसके बाद वह हॉस्टल नहीं पहुंची. यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर कुछ भी अभी मुश्किल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कुणाल से पूछताछ की जा रही है. कुणाल ने शुरुआती पूछताछ में इसे हादसा बताया. लेकिन पुलिस के सख्ती करने पर वह अपने ही बयान से पलट रहा है. पुलिस ने अभी पूछताछ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

उधर, कृतिका की मौत की सूचना पर परिवार मुजफ्फरनगर पहुंच चुका है. परिवार ने आरोप लगाया कि कृतिका की हत्या करके लाश फेंकी गई है. उन्होंने हत्या का आरोप कुणाल पर लगाया है. परिवार वालों ने बताया कि कृतिका रोजाना शाम को अपने उनसे बात करती थी. गुरुवार शाम को भी बातचीत हुई थी. हालांकि, उसने कोई ऐसी बात नहीं की थी. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है,

परिजनों का कृतिका की मौत के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि कृतिका बहुत ही होनहार छात्रा थी. वह डॉक्टर बनना चाहती थी. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रही थी. यही नहीं, कृतिका ने 2019 में औरेया के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 10वीं में 98% अंक हासिल करके जिला टॉप किया था.

249 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *