हुक्का बार रेड में पकड़े गए बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारुकी, मुकदमा दर्ज

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है. दरअसल बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी और 13 अन्य लोगों को कल रात फोर्ट इलाके में हुक्का बार में छापेमारी के मामले में हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट की माने तो पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया है. हालांकि, इस पूरे मामले में मुनव्वर की तरफ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी थी, जहां उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था. क्योंकि ये एक Cognizable (संगीन) अपराध है. इसके लिय उन्हें दंडित कर छोड़ दिया गया है

पुलिस की मानें तो सिटी फोर्ट एरिया में हुक्का पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था और मंगलवार को छापेमारी के दौरान 4400 नकद और 13500 रुपए मूल्य के नौ हुक्का पॉट जब्त किए गए. पुलिस ने मामला दर्ज किया और अभी भी उस जगह पर तलाशी कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्लर में तंबाकू प्रोडक्ट्स के साथ निकोटिन का उपयोग हुक्का पार्लर में किया रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था.” मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फोर्ट इलाके के हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिए गए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी और 13 अन्य को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उन सभी के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है.

108 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *