हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सो रहे व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर हत्या, वजह सुनकर हैरान रह जाएंगे

Spread the love

NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

रेलवे स्टेशन हरिद्वार में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उससे शराब की बदबू आ रही थी, और वह रास्ते में सो रहा था। जीआरपी हरिद्वार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने माना कि उसी ने ही व्यक्ति की हत्या की है।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल के मुताबिक 07 मार्च को थाना जीआरपी हरिद्वार को 112 व उप स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार उत्तर रेलवे से सूचना प्राप्त हुई कि गेट नंबर-03 पर टैक्सी/ऑटो स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा है। सूचना पर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अनुज सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति लहुलुहान हालत में पडा था।
तत्काल 108 एंबुलेंस बुलायी गई। एंबुलेंस में तैनात स्टाफ ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक पर बिना वजह सोते समय हमला करना प्रतीत हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज के निर्देशन में थानाध्यक्ष व विवेचक उपनिरीक्षक अनुज सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीमें गठित की गयी व SOG जीआरपी इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की टीम को भी खुलासे के लिए लगाया गया।विवेचना में हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी व कांस्टेबल महेश कुमार ने रेलवे स्टेशन, नगर कोतवाली क्षेत्र व पार्किंग क्षेत्र मे लगे लगभग 200 से भी ज्यादा कैमरों का अवलोकन किया। रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे मे घटना का दूर से होना संज्ञान मे आया जिस पर हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी ने कैमरा स्पेशलिस्ट की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखी गयी जिसमे एक व्यक्ति सफेद कुर्ते, काली पेंट व सिर पर टोपी पहने हमला करता दिखाई दिया।

पुलिसकर्मियों ने शनिवार को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से आरोपी घनश्याम निवासी -ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथूरा, यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से घटना में इस्तेमाल कंकरीट पत्थर का टुकडा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यक्ति से शराब की बदबू आ रही थी व वह रास्ते में सो रहा था, जिसके चलते उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदया ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये व पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी ने 5000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

17 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *