बावड़ी मंदिर फर्जीवाड़ा: महंत स्वामी जयानंद भारती ने संतों और ग्रामवासियों से की चर्चा, कही ये बात

Spread the love

सुमित चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की ओर से सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग, प्रधान कारबारी की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

रिहाना खातून, जिला पंचायत सदस्य और शहबान अली प्रधान पति की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

विजयपाल सिंह बर्तवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून: बावड़ी मंदिर के महंत स्वामी जयानंद भारती  ने आज पहले हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े में संतों और महात्माओं के साथ बावड़ी मंदिर प्रकरण पर विस्तृत चर्चा की।निरंजनी अखाड़े से उन्हे लाने के लिए प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष  गिरीश डालाकोटी  के साथ ग्राम भीमावाला के युवा बिपिन पंवार जी गए!
इसके बाद, महंत जयानंद भारती जी ग्राम भीमावाला, विकासनगर स्थित श्री क्षेत्रपाल व शिव दुर्गा मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासियों के साथ मंदिर में हो रहे फर्जीवाड़े के मामले पर महत्वपूर्ण वार्ता की।
इस अवसर पर भीमावाला के मनफूल ,शेखर सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, सूरज सिंह इलम चंद, रमेश राठौर, नेम चंद जी, जय राम  आदि ने महंत का माल्या अर्पण करके स्वागत किया!

महंत स्वामी जयानंद भारती जी ने कहा कि उप जिलाधिकारी के पास जो बावड़ी मंदिर प्रबंध समिति नवीनीकरण की जांच लंबित है, उसे सत्य के आधार पर निष्पक्ष रूप से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए लड़ने वाले धर्मरक्षकों को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि उन पर जो फर्जी SC/ST मुकदमे दर्ज हुए हैं, वे जल्द ही बंद होंगे। स्वामी जी ने स्पष्ट रूप से कहा, “जैसी करनी वैसी भरनी” और “सत्य की जीत अवश्य होगी।”

इस अवसर पर प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, अंकुर रवि ( पुण्टी भाई)  प्रवीण कुमार शर्मा, बिपिन पंवार,अंशुल शर्मा, शुभम सकलानी, प्रदीप अंकुर, शोभित, दीपक और ग्राम भीमावाला के कई बुजुर्ग नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने वार्ता में सत्य के पक्ष को मजबूती से रखा।*

123 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *