देहरादूनः श्रमिकों की हड़ताल का दिखा व्यापक असर, मजदूर विरोधी नीतियों का किया गया जोरदार विरोध

Spread the love

सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज श्रमिकों की हड़ताल का व्यापक असर रहा सीटू ,एटक ,इन्टक तथा महासंघों से जुड़ी सभी यूनियने हड़ताल पर रही ।हड़ताल के बाद राजधानी देहरादून के गांधी पार्क पर एकत्र हुऐ जहाँ एक सभा हुई विभिन्न क्ताओं ने मोदी एवं धामी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया ।

आंगनवाड़ी यूनियन द्वारा बालविकास एवं महिला शसक्तीकरण निदेशालय , उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन द्वारा शिक्षा निदेशालय , उत्तराखंड आशा स्वस्थ्य कार्यकत्री यूनियन द्वारा स्वास्थ्य निदेशालय में पहले ही नोटिस दिया गया व सभी ने हड़ताल में भागेदारी की आई.एम.ए के वासरमेन भी हड़ताल में शिरकत की स्कूल कर्मचारी ,भी हड़ताल पर रहे।

उन्होंने बताया कि परिवहन में भी कई यूनियनों जिनमे आईएसबीटी से विकास नगर डाकपत्थर चलने वाली बस सेवा हड़ताल पर रही जिला देहरादून ड्राईवर कन्डक्टर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर ने बताया कि उन्होंने डाकपत्थर बस स्टैंड में एकत्रित हो कर सभी ड्राइवर कंडक्टरों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया दून , डाकपत्थर यमुना वेली उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सीटू से जुड़ी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

उन्होंने गोपाल बाल्मीकि के नेतृत्व में जलूस निकाल कर प्रदर्शन कर ujvnl के उप निदेशक को मांग पत्र दिया महानगर ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिष्ट ने, गौरव कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में ऑटो नही चले ई रिक्शा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सोनू कुमार महामन्त्री बिलाल दावा किया कि सेलाकुई सहसपुर में ई रिक्शा हड़ताल पर रहे । हथियारी पवार हाउस में भी सीटू की संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल में शामिल रहे ।

सभी श्रमिको द्वारा हड़ताल कर गांधीपार्क में प्रातः 11 बजे एकत्रित हो कर जिला मुख्यालय कूच किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा जाएगा। रैली गांधीपार्क से शुरू हो कर घण्टाघर , दर्शनलाल चौक , तहसील चौक , गांधी रोड से होते हुए जिला मुख्यालय पंहुचा जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा इस अवसर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सड़क पर ही बैठ गए ।

इससे पूर्व गांधी पार्क में सभा की सभा का संचालन करते हुए सीटू के राज्य सचिव लेखराज ने कहा कि आज देश व्यापी हड़ताल के अवसर पर मजदूरों ने मोदी सरकार के साम्प्रदायिक एजेंडे को दरकिनार करते हुए उनके मजदूर विरोधी फैसलों को वापस लेने व मजदूरों की आवाज को सुनने को मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जनविरोधी मोटर वाहन अधिनियम को वापस लेना ही पड़ेगा ।

इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आज मजदूर किसान आंदोलन ने मोदी सरकार को बेनकाब किया है स्वतः स्फूर्त हड़ताल कामयाब रही इससे यह साबित होता है कि मजदूरों के बीच सरकार के प्रति व्यापक घुसा है जो कि आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

इस अवसर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज देश के अंदर श्रम कानून के धज्जियां उड़ाकर मालिकों के पक्ष में कानून बनाए जा रहे हैं। 29 श्रम कानून को समाप्त कर कर श्रम संहिता बनाई गई है जिससे मजदूरों को गुलामी की तरह जीवन बचत करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसानों ने मिलकर मोदी सरकार को ललकार है 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगी।

इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि आज आंगनबाड़ी भजन माता आशा वर्कर तमाम हड़ताल पर रहने के बाद यहां पर इकट्ठा हुए हैं किंतु यह सरकार उनके मांगों को नजरअंदाज कर रही है जो की सरासर गलत है और मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि चाय बागान के श्रमिकों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग किया कि 26000 न्यूनतम वेतन समय की जरूरत है ताकि मजदूर अपने जीवन स्तर को उठा सके और मोदी सरकार धामी सरकार इन मुद्दों को सांप्रदायिकता के आधार पर समाप्त कर देना चाहती है।

इस अवसर पर अटैक के रांची उपाध्यक्ष समर भंडारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन के अध्यक्ष जानकी चौहान रेखा नेगी ने विचार व्यक्त किया।  इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री मोनिका आशा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शिव दुबे ने अपनी यूनियन के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया और मांग रखी । इस अवसर पर किसान सभा के प्रांतीय अध्य्क्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ,महामंत्री गंगाधर नौटियाल कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली एस.एफ.आई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेथा आदि ने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रजिया बाग चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल इंटर के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वीरेंद्र कुमार आप अमोली धीरज भंडारी, ड़ी ए वी के पूर्व अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर , अनंत आकाश आदि ने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही स्किम वर्कर्स ने मांग की की जिलाधिकारी देहरादून स्वयम उनका ज्ञापन लेने आये जिलाधिकारी स्वयम उनका ज्ञापन लेने पहुंची तब जाकर वे वहाँ से हटी । इस अवसर पर सीटू से जुड़ी आँगनवाड़ी ,आशा, भोजनमाता , स्कूल कर्मचारी ऑटो यूनियन, आई एम ए के धोबी , ई रिक्शा यूनियन ,चाय बागान के हजारों की संख्या में लोग उपस्तिथ थे ।

इस अवसर पर भोजन माता यूनियन से चारु, विमला कौसल , सुमन राय पूनम , रजनी ,सुनीता , बबिता , रोशनी , देवेश्वरी , बबिता , हेमा , शकुंतला , शुशोला रावत , शकुंतला , गीता देवी , आंगनवाड़ी यूनियन से चित्रकला , सुनीता रावत , जानकी चौहान , रजनी गुलेरिया , लक्ष्मी पंत , मनीषा राणा , रजनी बड़थ्वाल , आशा गुरुंग , विमल भंडारी, किरण नेगी ,सुनीता ,ज्योति वाला ,रेखा रावत ,मीना चंदेल ,गीता पाल, सटेश्वरी ,तारा बिष्ट ,अनीता साईं ,अनुराधा ,ऊषा भंडारी ,सुनीता ,जगोड़ी , प्रेमा जम्मा देवी ,नैना देवी ,किरण ,सुमित्रा ,वैजयंती ,उषा, गुलनाज ,नीलम , उत्तराखंड आशा स्वस्थ्य कार्यकत्री यूनियन शिवा दुबे , कलावती चन्दोला , सुनिता चौहान , बबिता , लोकेश देवी , सेमवाल ,गुड्डी देवी ,सीमा देवी ,रामप्यारी डोभाल संगीता लेखवार ,शैल यहूना वंदना रावत ,रीता साईनाथ ,सीमा देवी ,आरती
प्रतिमा सहित राजेन्द्र पुरोहित , कृष्ण गुनियाल , अभिषेक भंडारी ,नवनीत गुसाई , रविन्द्र नौढियाल , रामसिंह भंडारी , शैलेन्द्र परमार , निर्मला बिष्ट , आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थी

62 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *