श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व

Spread the love

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार

स्मार्ट हार्डवेयर व पेंट स्टोर आपका स्वागत करता है..हमारे पास सभी प्रकार का कंप्यूटरवॉइस पेंट उपलब्ध है...

समीर खान की ओर से सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा नौटियाल की ओर से सभी क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बिष्ट की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोमल देवी की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुमित चौधरी की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल सिंह बुटोला की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नीरू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

यामिनी, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला आम आदमी पार्टी की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अमर रेस्टोरेंट की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में एवं साध संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 358वां पावन प्रकाश पर्व गुरुद्वारा रेस कोर्स के खुले पंडाल में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया स हजारों की संख्या में संगत ने गुरु महाराज को मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रातः श्री सुखमनी साहिब एवं नितनेम, शब्द चैकी एवं अरदास के पश्चात भाई कुलविंदर सिंह जी माहल, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने आसा दी वार का शब्द ‘तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर वीखे भव लयो’ का गायन कर संगत को निहाल किया स हजुरी रागी भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द ‘हम एह काज जगत मो आए’ हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द ‘गुरसिखां मन बधाइयाँ जिन मेरा सतगुरु डीठा राम राजे’ भाई हरदयाल सिंह जी, हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, वालों ने शब्द ‘तिन धन्य जने दी माओ आये सफल’ से काका तेजस्वीर सिंह और जसकरण , देहरादून वालों ने शब्द ‘जाउ तउ प्रेम खेलन का चाउ’ भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द ‘प्राणी परम् पुरख पग लागों गायन कर संगत को निहाल किया बच्ची चरणजीत सिंह हजूरी रागी जी ने परमसुख कौर एवं इशमीत कौर ने ‘करन बंदगी विरले बंदे’ का गायन कर संगत को निहाल किया ज्ञानी शमशेर सिँह जी हैड ग्रंथी गु. श्री गुरु सिंह सभा ने गुरु महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु साहिब जी के जीवन प्रेम, संतोख, एवं त्याग की भावना से भरा हुआ था बैसाखी वाले दिन अमृतपान करवा कर जात पात के भेदभाव को खत्म कर दिया स आप ने 14 जंग लड़ी और सभी में जीत प्राप्त की स अपना सम्पूर्ण जीवन एवं परिवार को कौम देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया ।गुरुद्वारा रेस कोर्स के रागी भाई रूसतम सिंह ने शब्द राजन के राजा महाराजन के महाराजा का गायन किया।

पंडाल को सुन्दर फूलों एवं लाइट से सजाने की निष्काम सेवा स. मनजोत सिंह सपुत्र स. चरणजीत सिंह जी चन्नी ने की स श्रद्धांलूयों ने जलपान के स्टाल अमृत वेले से लगा रखे थे स संगत के लिए अटूट लंगर की सेवा संगत एवं सेवदारों की जा रही थी स इस अवसर पर सिख सेवक जत्था, गुरमत प्रचार सभा, बेबे नानकी सेवक जत्था, गुरु घर की क्लास, यूनाइटेड सिख फेडरेशन,रेसकोर्स सिख नौजवान जत्था,रणजीत अखाड़ा,बाबा बंदा सिंह बहादुर अखाड़ा,बाबा अजीत सिंह अखाड़ा,भगत पुरन सिंह जत्था व अखाड़ा आदि गुरु घर की सेवा कर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कर रहे थे

बी.जे.पी मेयर प्रत्याशी के सौरभ थपियाल जी,नेहा जोशी,आशोक वर्मा जोत सिंह बिष्ट ने मत्था टेक गुरु जी का आशीर्वाद लिया एवं संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी स. देविंदर सिंह मान जी को गुरु घर से सरोपा भेंट किया गया कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी,करन महरा प्रदेश अध्यक्ष, विरेंद्र पोखरीयाल कांग्रेस मेयर प्रत्याशी, पूर्व विधायक राजकुमार,अमरजीत सिंह जी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। जनरल सेक्रेटरी स. गुलजार सिंह जी ने बताया कि रात्रि का दीवान गु. श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में 6.15 बजे से 9.30 तक सजेगा। इस अवसर पर गु. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपप्रधान चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, गुरदीप सिंह टोनी, देवेंदर सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जोली, देवेंदर पाल सिंह मोंटी, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह,बलजीत सिंह सोनी,गुरविंदर सिंह सेठी, अजीत सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, अंगदा सिंह,गुनीत सिंह,बलबीर सिंह साहनी,हरप्रीत सिंह,कृपाल सिंह, रणजीत सिंह, आदि उपस्थित थे ,मंच का संचालन देवेन्दर सिंह भसीन, सतनाम सिंह ने किया देवेंद्र सिंह भसीन ने बताया की ये सारा कार्यक्रम देहरादून की सभी प्रबंधक कमेटियों व संगत के सहयोग से किया जाता है इसलिए हमें बड़ी संख्या में पहुँच कर हाज़िरी भरकर ख़ुशियाँ प्राप्त करनी चाहिए ॥

18 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *