विजय सिंह बर्तवाल पूर्व प्रधान नगर पंचायत सेलाकुई की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान माला गुरुंग की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
अग्रवाल प्रॉपर्टीज की ओर से सभी देशवासियों व क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
जलालाबाद (शामली ) स्व. मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर राशिद मलिक ( जिला सचिव पिछड़ा वर्ग शामली )द्वारा श्रंद्धांजलि शोक सभा कर विचार गोष्टी का आयोजन नगर पंचायत सभागार मे किया गया,
स्व. मुलायम सिंह यादव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सपा नेताओं द्वारा धरतीपुत्र कहे जाने वाले नेताजी के जीवन पर आधारित विचारगोष्टि पर आयोजित मुख्य व्यक्तओ मे रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उ.प्र.) ने कहा की मुलायम सिंह यादव का जीवन बाल्यअवस्था से ही संघर्षशील रहा है, जो हम सब के जीवन को नई दिशा के रूप मे सैदेव ऊर्जावान करने का काम करता है, ओर हम सब के लिए नेताजी के विचार आदर्श है,
इकराम राव (जिला सचिव सपा शामली ) ने नेताजी के इरादों को लोहपुरूष के रूप मे विख्यायत बताया, राशिद मलिक ने दलित, पिछड़ा,अल्पसंख्यक किसान, जवान , के हितो मे किये गए कार्यों पर वर्णन किया!
सपा नेता इक़बाल सैफी ने समाजवादी विचारधारक के रूप मे नेता ज़ी को अमर बताया, मो. हम्माद(नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जलालाबाद ), ने नेता ज़ी की उस उम्र का जिक्र किया जिस उम्र पर नौजवान भी कार्य करते हुवे थक जाते है, बुजुर्ग अवस्था के आखिरी पड़ाव मे भी देश के संसद मे सांसद सदस्य बनकर किसानों के हितो की लड़ाई लड़ी, राजकुमार जोगी ने मुलायम सिंह यादव को बेरोजगार भहता गरीब मजलूम के लिए अहम फैसला बताया था !
संचालन नसीम राही, अध्यक्षता इकराम राव व आयोजक राशिद मलिक ने किया। श्रद्धांजलि सभा मे अनुज सैनी, राशिद चौधरी, इस्तखार चौधरी,हामिद चौधरी, आजम मंसूरी, सलीम मलिक, वसिक अल्वी, विक्रम सैन, अमित जाटव, राजन जोगी, दीपक सैनी, आमिर चौधरी, अख़लाक़ मलिक, वसीम मलिक, शौकीन अब्बासी, अकरम गुर्जर, शाहिद मलिक, इरशाद मनिहार,रविन्द्र सैनी, मकबूल मलक, फैसल मलिक, लिल्ला मलिक, दानिश रंगरेज़,समीर मंसूरी आदि उपस्थित रहे।