NSUI कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी देहरादून को सौंपा ज्ञापन, इस मामले में की कार्रवाई की मांग

Spread the love

सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तराखण्ड के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी देहरादून को एसजीआरआर कॉलेज के एमडी के छात्र डॉ दिवेश गर्ग मौत मामले में मुलाक़ात करी एवं ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि विगत शुक्रवार (17/05/2024) को एस•जी•आर•आर• मेडिकल कॉलेज के एम•डी• के छात्र डॉ दिवेश गर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी। उन्होंने कहा कि कितना आसान है यह कह देना कि किसी छात्र ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन, उतना ही मुश्किल उस घटना को रोकना और उसकी पुनरावृत्ति न होने देना है, जिसके चलते कोई छात्र अपनी जान लेने जैसा गंभीर कदम उठाने को विवश हो जाता है।

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के एमडी के छात्र डॉ दिवेश गर्ग की संदिग्ध मौत को लेकर भी तमाम जिम्मेदार लोग यह बात बेहद आसानी से कह दे रहे हैं। लेकिन, एक होनहार और महत्वकांक्षी छात्र की मौत को किसी भी दशा में हल्के में नहीं लिया जा सकता। क्योंकि, यह मौत बताती है कि कुछ तो उसके साथ ऐसा हुआ, जिसका समाधान ढूंढना उसे जिंदगी से भी भारी लगा होगा। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन बार-बार एमडी के छात्र डॉ दिवेश गर्ग पर फ़ीस का दबाव बना रहे थे। एमडी के छात्र डॉ दिवेश गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद वहाँ के छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्र कॉलेज प्रशासन पर शोषण का आरोप लगा रहे हैं।

शनिवार से ही छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के समक्ष न सिर्फ जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया, बल्कि प्रिंसिपल पर आरोप लगाया गया कि काम के नाम पर जूनियर रेजिडेंट्स को प्रताड़ित किया जाता है। छात्रों ने इस मौत के पीछे कॉलेज प्रशासन से मिलने वाले अनावश्यक दबाव को वजह बताया है। लगातार बड़ी संख्या में जुटे मेडिकल छात्र कॉलेज प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

जल्दी ही एस•जी•आर•आर• मेडिकल कॉलेज में एम•डी• के छात्र डॉ• दिवेश गर्ग की मौत की गहनता से जाँच हो एवं मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाया जायें एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान प्रदीप सिंह तोमर , प्रकाश नेगी अनंत सैनी अरुण टम्टा मुकेश बसेरा पीयूष तोमर देवाशीष कन्याल समेत कई कार्यकर्ता मोज़ूद रहे।

156 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *