सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार एवं उनकी टीम आला अधिकारियों के व जन कसौटी पर खरा उतरते हुए लाजवाब कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रहे हैं उनके व उनकी पुलिस टीम के द्वारा होने वाले प्रत्येक गुड वर्क उनकी कार्यप्रणाली को बयां करने के लिए काफी है।उल्लेखनीय हैं की मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार अपराधियों व वाहन चोरों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेड़कर अनेकों बार शातिर अभियुक्तो को जेल की रोटी खाने पर विवश तो कर ही चुके हैं साथ ही क्षेत्र की जनता में पुलिस का विश्वास भी कायम कर पुलिस का इकबाल बुलंद कर रही हैं।
आज भी मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुँवरपाल सिंह व उपनिरीक्षक उधम सिंह भाटी व हैड कोस्टेबल नितिन कुमार व कोस्टेबल सौबीर व कोस्टेबल विकास कुमार ने अपनी बेहतरीन कार्यशैली का नमूना दिखाते हुए मात्र कुछ घँटों में घटना का खुलासा करते हुए बुलट मोटरसाइकिल व अवैध असलाह व रुपये सहित शातिर वाहन चोर/लुटेरे को गिरफ्तार किया हैं तथा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ करीब दो दर्जन के करीब मुकदमे भी दर्ज बताए जा रहें हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुँवरपाल सिंह व उपनिरीक्षक उधम सिंह भाटी व हैड कोस्टेबल नितिन कुमार व कोस्टेबल सौबीर व कोस्टेबल विकास कुमार ने गत दिनांक 27.05.2024 को थाना मंसूरपुर क्षेत्र में हुयी लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को नावला पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे व निशादेही से लूटी गयी बुलेट मोटर साइकिल नम्बर UP-19-F 9760 रंग काला व 2850/- रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये।घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 27.05.2024 को वादी दिलशाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मु० नगर द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी बुलेट मोटरसाईकिल व 10 हजार रूपये अज्ञात द्वारा सैय्यदना मदरसा से आगे, ग्राम मंसूरपुर से छीन लियो थे।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 127/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.05.2024 को लूटी हुयी बुलेट मोटर साईकिल व 2850/- रूपये व एक अदद तमन्चा 315 बोर मय कारतूस बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नवाब उर्फ भूरा पुत्र हासिम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता अम्बेडकर कालोनी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर हैं।
पूछताछ का विवरण- पकड़े गये अभि० से तमंचा व कारतूस के समबन्ध में जानकारी की गयी तो बताया कि यह तमंचा मैं अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखता हूं तथा बरामदा बुलेट मोटर साइकिल और 2850/- रूपये के सम्बन्ध मे पूछा तो बताया कि साहब यह मोटर साइकिल दिनांक 26.5.2024 की रात्रि समय करीब 09.00 बजे मैने व मेरे साथी शमशेर निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर हम दोनो ने स्पलेन्डर मोटर साइकिल UP 23 AJ 8646 से कुछ दिन पहले जो हम दोनो ने जिला अमरोहा से चोरी की थी, उसी मोटर साइकिल से पीछा करके ग्राम मंसूरपुर से बिहारी गाँव जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्तियों से चाकू दिखाकर उनकी बुलेट मोटर साइकिल और कुछ रुपये छीने थे।
बुलेट मोटर साइकिल लेकर मैं मुजफ्फरनगर चला गया था तथा शमशेर स्पलेन्डर मोटर साइकिल व छीने हुए रुपये लेकर अलग दूसरे रास्ते से चला गया था। आज शमशेर चाकू व स्पलेन्डर मोटर साइकिल को कहीं छिपाकर मेरे पास मुजफ्फरनगर आया और हम दोनो इस बुलेट मोटर साइकिल को लेकर मेरठ बेचने के लिये जा रहे थे, कि पुलिस को देखकर हम भागने लगे कि आपने मुझे पकड लिया और शमशेर जो मेरी मोटर साइकिल पर पीछे बैठा था कूदकर भाग गया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 01 बुलेट मोटर साइकिल नम्बर UP-19-F 9760 रंग काला व 2850/- रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंसूरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।