आईसीआईसीआई बैंक व फाउंडेशन ने लतिका संस्था को भेंट की फोर्ड मिनी बस

Spread the love

सुमित चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की ओर से सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग, प्रधान कारबारी की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

रिहाना खातून, जिला पंचायत सदस्य और शहबान अली प्रधान पति की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

विजयपाल सिंह बर्तवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा की ओर से सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन ने लतिका संस्था में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान लतिका संस्था को गर्व से एक फोर्ड मिनी बस भेंट की। बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाली भारत की अग्रणी संस्था लतिका को मिली इस भेट से संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को सेवाएं प्रदान किए जाने में गतिशीलता और अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |

आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन के रीजनल हेड सेल्स संतोष भंडारी ने कहा, “हम इस फोर्ड मिनी बस को प्रदान करके लतिका संस्था द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्य में योगदान करके बहुत खुश हैं | आईसीआईसीआई में, हम समावेशिता को बढ़ावा देने और दिव्यांग व्यक्तियों को पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। हमारी यह भेंट सभी के लिए एक अधिक सुलभ और समावेशी समाज बनाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती है।

लतिका संस्था की सीइओ सुमिता नंदा ने कहा, “हम फोर्ड मिनी बस के लिए आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन के बेहद आभारी हैं। यह अमूल्य योगदान हमारी विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों में भागीदारी को सुविधाजनक बनाने की हमारी क्षमता को बढ़ाएगा व फाउंडेशन की शिक्षा, थैरेपी, और मनोरंजक गतिविधियों को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चो तक पहुचाने में सहयोग करेगा।

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की ओर से  संतोष भंडारी रीजनल डायरेक्टर सेल्स , आदित्य सेमवाल ब्रांच मेनेजर , राहुल गुप्ता रिलेशनशिप मेनेजर तथा आई० सी० आई ०सी० आई० फाउंडेशन से  सुधीर जैन प्रोजेक्ट मेनेजर व भीषण सिंह रावत मौज़ूद रहे तथा लतिका संस्था की ओर से जो चोपड़ा निदेशक,  सुमिता नंदा सीइओ व संजय कुमार ड्राईवर तथा स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे

45 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *