विजय सिंह बर्तवाल पूर्व प्रधान नगर पंचायत सेलाकुई की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान माला गुरुंग की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
अग्रवाल प्रॉपर्टीज की ओर से सभी देशवासियों व क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
देहरादूनः राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में अवैध कब्जे- पार्किंग को लेकर आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है। मीनाक्षी कश्यप ने आस्क संस्था के अध्यक्ष कमलप्रीत कौर पर गंभीर आरोप लगाए है। मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में लिखा गया है कि मीनाक्षी कश्यप पुत्र वधु राजकुमार छाबड़ा निवासी 4/4 सहारनपुर रोड, देहरादून हमारे पड़ांस में रहने वाले कमलप्रीत, सरदार राजवीर सिंह, गुरूप्रीत सिंह तथा गुरूमीत कौर जो कि ननद भाभी है। यह चारों लोग हमसे 16/04/2024 में हमने एम.डी.डी.ए, में सरकारी भूमि कब्जाने पर शिकायती पत्र दिया था। जिस कारण यह चारों लोग मेरे पूरे परिवार से रंजिश रखने लगे और बात-बात पर हमें धमकियां देने लगे हमने मजबूरी में 5 जुलाई को हमने कैमरे लगवाए। जिस कारण रंजिशवश गुरुमीत कौर ने मेरे ससूर राजकुमार छाबड़ा मेरे पति वरूण छाबड़ा, मेरा जेठ दीपक छाबड़ा तथा देवर हिमांशु छाबड़ा पर एक झूठा मुकदमा 8 जुलाई 2024 को करवा दिया जिसका कि कोई भी साबूत नहीं है जिस कारण रंजिशवश हमें हर चार उकसाने की कोशिश करते रहते हैं।
आज दिनांक 19/10/2024 को रात 11:00 बजे कमलप्रीत कौर ने चीता पुलिस को अपनी जान-पहचान से बुलवाया और पुलिस वालों ने हमें कहा कि आप अपनी गाड़ियां हटा लो लेकिन हमने कहा जो इन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है वह जगह हमारी पार्किंग की है हमने चीता पुलिस को कहा कि जब सरकारी भूमि पार्किंग के लिए दी हुई है तो वहां पर इन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है तो हम गाड़ी खड़ी कहां करे। इसके बावजूद चीता पुलिस हमारी टू विलर व कारों की वीड़ियों व फोटो लेकर लगभग 11:30 बजे चले गए इसके बाद 11:32 पर गुरूमीत कौर गुरुमीत सिंह, कमलप्रीत तथा राजबीर सिंह ने 10-11 अज्ञात व्यक्तियों को बुलवाकर हमारे दरवाजों में धक्के मारे व गाली-गलोच करते हुए हमें गोली से जान से मारने की धमकी देते रहे।
जब हमने दरवाजा नहीं खोला तब जाकर गालियां देते हुए वापस नीचे की ओर चले गए और धमकी देकर गए कि जब भी तुम्हारे परिवार का कोई बाहर मिलेगा तो उसे जान से मार देंगे इसके पश्चात डर के मारे मेरे सास-ससुर दोनों का बी.पी. बढ़ गया जो कि 62 च 65 वर्ष के सीनियर सिटीजन है। मेरा पूरा परिवार डर के मारे ताला लगाकर ऊपर बैठ गए अगर मेरे सास-ससुर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी इन चारों की होगी।
मैंने 11:33 पर 100 नं. पर फोन किया तो तब भी कोई भी पुलिस वाला हमारी हिफाजत के लिए नहीं आया जबकि मैं व मेरे ससुर उत्तराखण्ड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार है हमने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया तब से हमें बात-बात पर डराते इसके अलावा हमारे घर कोई भी रिश्तेदार य पत्रकार साथी आते तो उनकी यह चौडियों बनाते है।
रिश्तेदारों के सामने हमसे गाली-गलोच करते 23 सितम्बर को मेरी बेटी काव्या का जन्मदिन पर घर पर 5-6 पत्रकार साथी काव्या को विश करने आए थे जब 5-6 पत्रकार वापस गए तो कमलप्रीत कौर, राजवीर, गुरूमीत कौर व गुरूमीत सिंह पत्रकारों की वीडियों बनाने लगे पत्रकारों ने कहा कि आप वीडियों क्यों बना रहे है तो कमलप्रीत ने कहा कि हमारी गली में जो भी अनजान व्यक्ति आते है तो हम उनकी वीडियों बनाते है और ऐसी कहीं घटनाएं होती रहती है। इनसे हमें जान का खतरा बना रहता है और हमारे बच्चे सहमें व डरे रहते है और आज रात की पटना से मेरी सास व ससुर व 4 वर्षीय बच्ची काव्या व 10 वर्षीय केशव बहुत ज्यादा खौफ में है और बच्चे हमें बार-बार बोल रहे है मम्मी हम बाहर जाएंगे तो ये सरदार हमें गोली तो नहीं मार देंगे।
मैंने एक शिकायती पत्र 05-08-2024, एक शिकायती पत्र 28-08-2024 को तथा एक शिकायती पत्र 07-10-2024 को दिए गए। जिन पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जो कि मैं संलग्न भी कर रही हूं, कमलप्रीत का कहना है मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है मैं Ardas Samaj Kalayan (ASK) Charitable Trust चलाती हूं मैंने जो कब्जा किया है न तो उसमे कुछ तुम कर पाएं हो और न ही एम.डी.डी.ए. उल्टा मैंने तुम्हारे परिवार मुकदमा पर ही मुकदमा करवा दिया मेरी ट्रास्ट की मारफत डी.एम. तक भी पहुंच है।