सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
टिहरी-टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि घनसाली के घुत्तु-भिलंग में विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा को लेकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जो घर खतरे की जज में उन घरों को खाली कर सूचित स्थान पर शिफ्ट कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की क्षति का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
घुत्तू क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान मकान व मवेशियों के दबने की खबर, मोटर पुल व सड़कें ध्वस्त घुत्तू बाजार में भरा मलवा ।
*राजस्व विभाग* 1- कुल 08 गाय मृत, 01 गोशाला मे दबे होने की आशंका, 03 बछड़े मृत, 03 बैल मृत, एक बैल घायल, 05 गौशाला, 03 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 02 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त, होने की सूचना प्राप्त।
2- प्रभावित 02 परिवारों के 10 सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत रा. ई .का. नवजीवन आश्रम में रखा गया है।
*पेय जल* – थाति, भीलग, साकरी, मलेथा, चक्र गांव, समन गांव, मिस वाली, भटगांव, रैतगांव, जोगियाना, भेलुनता, पेय जल लाइन छति ग्रस्त हो गई है। स्थानीय स्तर पर ग्रामों में सुचारु करण का प्रयास किया जा रहा है।
*जल संस्थान* – चंदला, रानी डांग, गवना तल्ला, भल्ड गाँव, तैल बागी, देवलंग लाइनों को छती होने की सूचना प्राप्त हुई है।
*पी. एम. जी. इस. वाई.* 1- देवलंग – गंगी किमी 2 पर वास आउट
2- मेंडू- सेंधवाल गाँव ग्रा मोटर मार्ग किमी 1 पर छतीग्रस्त, किमी 2 पर मलवा बोल्डर आने से पुलिया छतीग्रस्त, JCB कार्यरत।
*विधुत विभाग* – चक्र गाँव, जुगड़ गाँव, चेटवॉर गाँव, देवलंग और घुतु गावों में विधुत वाधित।
*SDRF*- घनसाली से घुत्त देवलंग वाले रास्ते पर खोज एवं बचाव कार्य गतिमान।
*सिंचाई विभाग* – ग्रामों में पहुँचने की कार्यवाही गतिमान है।
*वाप्कोस विभाग* – घुतु देवलंग भाट गाँव ग्रामीण मोटर 1,2,3,4, में मलवा आने से क्षतिग्रस्त 1 JCB कार्य कर रही है मार्ग सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।