अंजुमन गुलिस्तान ए उर्दू अदब ने किया शेरी नशिस्त का आयोजन, शामिल हुए ये शायर

Spread the love

सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कैराना मे अंजुमन गुलिस्तान ए उर्दू अदब की ओर से गत रात्रि नगर के मौहल्ला अफगानान स्थित हाजी ज़फ़र ख़ान बेट्री वाले के निवास स्थान पर छटवीं महाना शेरी नशिस्त का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं बेरुनी शायरों ने भाग लिया।नशसित का आगाज़ ज़ैद ख़ान की तिलावत से तथा कारी मुदस्सिर व कारी मुज़म्मिल की नाते ए पाक से हुआ।महफ़िल की अध्यक्षता शकील अहमद शकील ने की ‌ तथा संचालन मास्टर अतीक शाद ने किया।नशिस्त में आये मौलाना वासिल भूरा वालों ने उर्दू के हवाले से प्रकाश डाला

महफ़िल के रुह रवां शायर सलीम अख्तर फ़ारुकी ने अपना शेर कुछ यूं पढ़ा,इतना कमज़र्फ़ है तू मुझको मालूम ना था।ग़म गुसारी का तेरे शहर में दस्तूर नहीं।उभरते हुए शायर अब्दुल्ला सादिक ने अपना शेर कुछ यूं पढ़ा,जो ना देखा था कभी हमने वो मंज़र देखा,कत्ल इंसाफ़ का होते हुए रहबर देखा।उस्ताद शायर जनाब आरिफ़ ख़ान कमर पढ़ा,हक ने नबी से ये मेराज में कहा, उम्मत पे तेरी आतिश ए दोज़क हराम है।वहीं युवा शायर जनाब फ़िरोज़ ख़ान ने अपना शेर कुछ यूं कहा,कभी अपनो कभी गे़रों ने लूटा, वतन को मुख्तलिफ चेहरों ने लूटा।इनके अलावा दिल्ली से आये शायर जनाब आस मौहम्मद फ़ैज़, साहिब ए दीवान शकील अहमद शकील, सुहैल अहमद, आशिक कैरानवी, नफ़ीस अहमद, गुलज़ार नज़र, आदि ने अपनी शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

जमीयत के महासचिव मौलाना वासिल भूरा वालों ने उर्दू के बढ़ावा देने हेतु अपने सम्बोधन में कहा कि आज अगर उर्दू ज़बान जि़ंदा है तो वह इन उर्दू की नशिस्तों से रह गई है उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ उर्दू की पढ़ाई करायें। वहीं उन्होंने अंजुमन गुलिस्तान ए उर्दू के सभी सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आपने जो कदम उठाए हैं उर्दू को फ़रोग देने के लिए में आपके साथ कांधे से कांधा मिला कर हर समय साथ रहूंगा।शेरी महफ़िल को कामयाब बनाने में कारी मोहम्मद साद मदरसा ज़ाहिदया मौलाना मौहम्मद कासिम, चौधरी मौहम्मद नासिर फ़ैजे ए कामिल भूरा, मदरसा ज़ाहिदया फ़ैज़ ए कामिल भूरा के कन्वीनर एवं जमीयत यूथ क्लब एवं महासचिव दीनी तालीम बोर्ड कैराना शामली ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कहा कि मुजाहिदीन ए जंग ए आजादी की कुर्बानियों पर रोशनी डाली।

वहीं मदरसा के छात्र मज़ाहिर हसन ने 15 अगस्त के अनुवान से सम्बंधित तराना पेश किया।अबु साद,असद,समरयाब,सुहैल आदि मौजूद रहे। अंत में ज़फ़र ख़ान ने नशिस्त में आये सभी शायरों व श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया। नशिस्त में एक कवि दीपक कश्यप ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और वाह वाही बटोरी। वहीं अंजुमन गुलिस्तान ए उर्दू अदब के सभी सदस्यों ने शिरकत की तथा अगले माह होने वाली नशिस्त का ऐलान किया जो कि 15 अगस्त को होगी। नशसित रात्रि 9 से रात्रि 2 बजे तक बुंलदियों को छूते हुए चली। वहीं अंजुमन गुलिस्तान ए उर्दू अदब के सतून नवेद अहमद अय्यूबी ने भी उर्दू अदब से सम्बंधित अपने विचारों से अवगत कराया। नशिस्त में पालिकाध्यक पद के भावी प्रत्याशी सालिम चौधरी एडवोकेट, सादिक बैट्री वाले, अकबर अंसारी, शमशीर खान, इसरार खान का सहयोग रहा।

131 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *