दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रायवाला से चोरी हुए ट्रक के आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार

स्मार्ट हार्डवेयर व पेंट स्टोर आपका स्वागत करता है..हमारे पास सभी प्रकार का कंप्यूटरवॉइस पेंट उपलब्ध है...

समीर खान की ओर से सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा नौटियाल की ओर से सभी क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माला गुरुंग की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बिष्ट की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोमल देवी की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुमित चौधरी की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल सिंह बुटोला की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नीरू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

यामिनी, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला आम आदमी पार्टी की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अमर रेस्टोरेंट की ओर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून: रायवाला क्षेत्र में हुई ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 कुख्यात बदमाशों को दून पुलिस ने धरदबोचा अभियुक्तो के कब्जे से रायवाला तथा गाजियाबाद से चोरी किये गए 02 ट्रक तथा घटना में प्रयुक्त KIA कार हुई बरामद दोनों वाहनों को यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात किस्म के है अपराधी, जो हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को दे चुके है अंजाम अभियुक्तो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट सहित हत्या, डकैती, व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत,
वर्तमान में जमानत पर जेल से आये थे बाहर थाना रायवाला को बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम निवासी वैदिक नगर -3 रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2024 को उन्होंने अपना ट्रक आयशर, न0 UK17 CA 2215, रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर -3 पर खडा किया गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है।

प्राप्त तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 69/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए स0पु0अ0/थाना प्रभारी रायवाल के नेतृत्व में थाना रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को चैक करते हुए उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों की कुंडलिया खंगाली गई, व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08/04/2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से चोरी किए गए वाहनो को मोतीचूर के जंगल में छिपाये जाने की सूचना दी गई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल के अन्दर पेडों व झाडियो की आड में छिपाकर रखे गए चोरी के 02 वाहनों ट्रक न0 UK17CA 2215 आयशर तथा ट्रक न0 UP14HT3618 टाटा के साथ घटना को अंजाम देने वाले 03 कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई KIA कार सँ0- UP14FJ 6498 बरामद हुई। बरामद 01 अन्य ट्रक के संबंध में अभियुक्तो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त ट्रक संख्या UP14HT3618 टाटा को गाजियाबाद पिलखुआ से चोरी करना बताया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध अवैध शस्त्र बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना रायवाला में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार तीनो अभियुक्त कुख्यात अपराधी है, जिनके विरुद्ध उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।
1- मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर नि0 सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र – 27 वर्ष
2- आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र- 25 वर्ष
3- फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र – 31 वर्ष
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उन तीनो के द्वारा अपनी KIYA कार न0 UP14FJ 6498 के माध्यम से पहले क्षेत्र की रैकी करते हुए ट्रक सं0 UK17CA 2215 आयशर को दिनांक 03-04/04/2024 की देर रात्रि में रायवाला रेलवे अण्डर पास हाईवे के निकट से टी – नुमा चाबी (मास्टर चाबी) से स्ट्राट कर चोरी किया था, जिसे पुलिस से बचने के लिए उनके द्वारा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अंदर जंगल में घनी झाड़ियां के बीच छुपाकर रखा था तथा दूसरे ट्रक UP14HT3618 को उनके द्वारा दिनांक 07/04/2024 को गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी किया था, जिसे भी उनके द्वारा मौका देखकर मोतीचूर के जंगल मे छिपा दिया था, उक्त दोनों घटनाओं में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, जिस कारण वे तीनों आज उक्त दोनों ट्रकों को मौका पाकर रात्रि में यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

183 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *