पछवादून में नहीं थम रहा अवैध कटान, प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट ने आमजन से की ये अपील

Spread the love

सुमित चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रधान कोमल देवी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

K.J ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री बालाजी पेट्रोल पंप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी विवाह,पार्टी, जन्मदिन समारोह व किसी भी प्रकार के प्रोग्राम के लिए चौधरी फॉर्म हाउस आपका स्वागत करता है

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यशपाल नेगी व खेमलता नेगी की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा रावत की ओर से सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता का मुझ पर विश्वास जताने के लिए कोटि-कोटि आभार

देहरादून में हरे पेड़ों के अवैध कटान थम नहीं रहा है। पछवादून क्षेत्र में निरंतर चल रही प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट की मुहिम पर पूर्व में दिनांक 25 दिसंबर 2023 को शिकायत के चलते मौके पर भ्रमण के पश्चात आज उक्त के क्रम उद्यान विभाग के सचल दल विकासनगर के प्रभारी उद्यान अधिकारी  वेद प्रकाश खर्कवाल व उनके सहयोगी द्वारा धर्मावाला स्थित आम के बगीचे में हरे पेड़ों की गिनती की गई। जिसमें 40 पेड़ आम के खड़े पाए गए और 3 सूखे पेड़ कटे हुए पाए गए।

जिस पर आम जन द्वारा बताया गया था कि उक्त की आड़ में अन्य पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा हैं। क्षेत्र में हरे पेड़ों के अवैध कटान पर संस्था तत्परता से कार्यरत हैं। जल्दी ही क्षेत्र में एक संयुक्त सर्वे की मांग भी संस्था द्वारा की जानी हैं जिससे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण किया जा सकें।आज हुए सर्वे में मौके पर संस्था के ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह डोगरा समेत सचिव पछवादून इकाई सुमित कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें।

क्षेत्र में निरंतर चल रहे अवैध कटान और पर्यावरण माफियाओं के निरंतर प्रयासों को लेकर आज पछवादून के उद्यान सचल दल केंद्र विकासनगर के उद्यान अधिकारी के नाम प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत 4 बिंदुओं पर साक्ष्य और लोक दस्तावेज प्राप्त करने हेतु आवेदन उद्यान विभाग को सौंपा गया। जिसमें निम्न अंकित 4 बिंदुओं पर साक्ष्य चाहे गए:

बिंदू संख्या 01 : धर्मावाला में दिनांक 03 जनवरी 2023 को आपके द्वारा जो आम के पेड़ो की गिनती की गई एवं अन्य किए गए उक्त स्थल पर और उसके समीप हरे पेड़ो की समस्त गिनती क्रमवार तरीके से दस्तावेज के रूप में उपलब्ध कराए।
बिंदू संख्या 02 : धर्मावाला क्षेत्र में जिस स्थल पर आपने दिनांक 03 जनवरी 2023 को निरीक्षण किया उस के संबंध में आपके द्वारा जो पेड़ों की निकासी की आज्ञा दी गई हो उसका प्रमाण उपलब्ध कराए।
बिंदू संख्या 03 : भीमावला क्षेत्र की एक समाचार पत्र विज्ञप्ति जिसका विषय “आम के आधा दर्जन हरे पेड़ों पर चलाई आरियां ” (संलग्न) पर आपके द्वारा की गई बाबत तिथि तक की कार्यवाही के प्रमाण उपलब्ध कराए ।
बिंदू संख्या 04 : भीमावाला क्षेत्र की एक स्थल की फोटो लोकेशन समेत आपको व्हाट्सएप द्वारा दिनांक 30/12/2023 भेजी गई थी उक्त पर बीट अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण समेत आपके द्वारा की गई मौके पर अवैध कटान की पुष्टि व मौके पर आम के पेड़ों की ठूंथ अथवा मुंडी की आख्या समेत की गई समस्त कार्यवाही के प्रमाण उपलब्ध कराए। उक्त पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष  गिरीश चंद्र डालाकोटी के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर विभाग से साक्ष्य एवं दस्तावेज चाहे गए।

वहीं संस्था ने आम जनता से अपील कि संस्था हर व्यक्ति की हैं पर्यावरण बचाने के लिए आप सभी के द्वारा पुख्ता सूचना संपर्क सूत्र 7060249083 (संयोजक पछवादून इकाई) पर उपलब्ध कराए साथ ही आप सभी के संस्था में सहयोग की अपेक्षा हैं। जिससे कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण किया जा सकें।

55 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *